
Vivo ने T-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लाइनअप का बजट स्मार्टफोन है। इस फोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं वीवो के नए स्मार्टफोन के फीचर और कीमत की डिटेल…
Vivo T4 Lite Android 15 से लैस फनटच ओएस 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8GB रैम, वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.74 इंच है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है।
टी-सीरीज के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का AI लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।
वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। वहीं, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और USB-C सपोर्ट मिलता है।
Experience Power and Endurance like never before, with the Segment’s biggest battery 5G smartphone – T4 Lite is here to last.
Sales start on 2nd July.
To know more, https://t.co/8EhLzaVTY8 #vivoT4Lite #GetSetTurbo #TurboLife pic.twitter.com/hrgK8gotUM— vivo India (@Vivo_India) June 24, 2025
वीवो के अनुसार, Vivo T4 Lite 5G को 8GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज में उतारा गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 2 जुलाई 2025 से Flipkart पर शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language