comscore

Vivo T3x 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में और भी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में आया है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2024, 12:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में और भी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स Flipkart के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम में लाया गया है। वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन को जंबो बैटरी के साथ लाया गया है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसे Vivo T2x 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo T3x 5G Price in India

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Celestial green और crimson bliss में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 13,499 रुपये से शुरू है। इसके दूसरे वेरिएंट को 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 16,499 रुपये में पेश किया है। फोन की सेल 24 अप्रैल, 2024 को दोपहर से Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। HDFC और SBI के कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, इस 5G स्मार्टफोन में 44W Flashcharge सपोर्ट वाली 6000mah की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। साथ ही, LED फ्लैश भी मिल रहा है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डस्ट और वॉटर के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आया है। स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है।