
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स Flipkart के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम में लाया गया है। वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन को जंबो बैटरी के साथ लाया गया है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसे Vivo T2x 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Celestial green और crimson bliss में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 13,499 रुपये से शुरू है। इसके दूसरे वेरिएंट को 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 16,499 रुपये में पेश किया है। फोन की सेल 24 अप्रैल, 2024 को दोपहर से Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। HDFC और SBI के कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।
Mark your calendars and get ready for some #turbo action! The sale of the much-anticipated vivo T3X 5G begins on 24th April at 12 PM. Are you ready to #GetSetTurbo ?
Click on the link below to pre-book now.https://t.co/O1xh0DgrYJ pic.twitter.com/nwoSAfMSOx
— vivo India (@Vivo_India) April 17, 2024
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, इस 5G स्मार्टफोन में 44W Flashcharge सपोर्ट वाली 6000mah की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। साथ ही, LED फ्लैश भी मिल रहा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डस्ट और वॉटर के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आया है। स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language