comscore

Vivo T3 Ultra की आ गई लॉन्च डेट, इन धांसू फीचर्स के साथ लेगा एंट्री

Vivo T3 Ultra 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 06, 2024, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3 Ultra भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले कंपनी ने इसकी भारतीय लॉन्चिंग को टीज किया था और आज वीवो ने वी सीरीज के इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंट कर दी है। स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। वेबसाइट पर फोन की माइक्रो वेबसाइट भी लाइव हो गई है। पेज के जरिए स्मार्टफोन के खास फीचर्स का भी पता चल गया है। साथ ही, फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। यह सेगमेंट का फास्ट कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

Vivo T3 Ultra 5G India Launch Date

Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन को भारत में 9 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की ब्रिकी Flipkart पर की जाएगी। हालांकि, अभी सेल और कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। news और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पेज से Vivo T3 Ultra 5G के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस फोन में 6.78 इंच का 1.5k रेजलूशन वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए इस फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।

वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 80W FlashCharge सपोर्ट के साथ आएगा। यह फोन 0.758 अल्ट्रा स्लिम होगा। फोन में 12GB RAM के साथ 12GB वर्चुअल रैम दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलेगा, फोन में Aura Light फीचर दिया जाएगा।