Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 21, 2024, 12:10 PM (IST)
Vivo T3 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन में Mediatek प्रोसेसर दिया गया है। यह Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। Vivo T Series के अन्य स्मार्टफोन की तरह इसकी बिक्री भी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन को कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लाया गया है। स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा। वीवो के नए 5G फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
स्मार्टफोन को स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर 27 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। पहली सेल में फोन पर HDFC बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर 2000-2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Vivo T3 5G को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएटं की कीमत को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन के 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Cosmic Blue और Crystal Flake शामिल है।
लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2400 X 1080 और पीक ब्राइटनेस 1800 nits होगी। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo T3 5G के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX882 OIS सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।