
Vivo T3 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग पहले ही टीज हो चुकी है। अब धीरे-धीरे करके कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स सामने आ चुकी है। इसमें फोन के चिपसेट और कैमरा डिटेल्स शामिल हैं। टीजर पोस्टर के मुताबिक, वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट टीजर के जरिए फोन का ऑफिशियल लुक भी देखने को मिला है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का ऑफिशियल लुक और फीचर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन रिवील हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगा।
फिलहाल यह चिप कौन-सा होगा इसकी जानकारी कंफर्म नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यह MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए Vivo T3 5G फोन में Sony का सेंसर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह 50MP का Sony IMX882 सेंसर हो सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद होगा। यह Sony OIS सेंसर के साथ आने वाला पहले इस सेगमेंट का फोन होगा।
Flipkart लिस्टिंग के जरिए Vivo T3 5G फोन के डिजाइन से भी पर्दा उठा चुका है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में मौजूद होगा। इस कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश को जगह दी जाएगी। यह कैमरा मॉड्यूल फोन के बाएं किनारे पर स्थित होगा।
फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ का होगा। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन Crystal Flake और Cosmic Blue पेश किए जा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया हाल ही में कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को केवल टीज किया है। फिलहाल, इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language