Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 22, 2023, 12:09 PM (IST)
Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। पहली सेल के दौरान चुनिंदा बैंक के कार्ड पर ऑफर मिलेगा। स्मार्टफोन को 8GB RAM के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि वीवो का यह नया 5G फोन 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे स्लिम यानी पतला फोन है। इसमें Mediatek Dimensity प्रोसेसर और कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer
वीवो के अपने इस नए 5G फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन 29 सितंबर, 2023 को शाम 7 बजे से Flipkart और ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे अभी प्री बुक कर सकते हैं। पहली सेल में ICICI और AXIS बैंक के कार्ड पर 2000-2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, एक हजार रुपये तक का एडिशनल प्रोडक्ट एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दिया जाएगा। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ 3D Curved डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200nits है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है।
इसके अलावा, फोन के शानदार फीचर्स में 4600mAh की बैटरी शामिल है। यह 66W FlashCharge चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वीवो का नया फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। यह सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन है। साथ ही, फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, यह 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे पतला फोन है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo T2 Pro 5G के बैक साइड में 64MP OIS मेन कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है। बेहतर फोटो के लिए फोन में सुपर नाइट मोड, स्पोर्ट्स मोड, डुअल व्यू वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।