comscore
12 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

वीवो ला रहा शानदार डिस्प्ले वाला फोन, रियलमी-शाओमी को मिलेगी टक्कर

Vivo T2 Pro 5G फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ आ सकता है।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 12, 2023, 04:07 PM IST

Vivo T2
Vivo T2

Story Highlights

  • Vivo T2 Pro 5G की टीजर वीडियो जारी हो गया है।
  • वीवो के इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल रहा है।
  • स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का कैमरा मिल सकता है।

Vivo T2 Pro भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Vivo T2 लॉन्च किया था। अब वीवो इंडिया ने सीरीज के प्रो मॉडल की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी एक एक टीजर वीडियो शेयर कर फोन की लॉन्चिंग को ऑफिशियल टीज किया है। वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक भी देखने को मिली है। लॉन्चिंग से पहले कई लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।

Vivo T2 Pro 5G India Launch

Vivo India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से टीजर वीडियो शेयर कर Vivo T2 Pro 5G की भारत लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है।

टीजर वीडियो के अनुसार, वीवो अपने इस प्रो मॉडल को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए स्क्रीन पर छोट होल दिया गया है। राइट साइड में आवाज कम और ज्यादा करने के लिे फिजिकल बटन मिल रहा है। उसके ठीक नीचे फोन को लॉक करने के लिए पावर बटन दिया गया है।

पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद नहीं है। इसका मतलब है कि Vivo T2 Pro 5G को कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ला सकती है। फोन के आसपास का फ्रैम मैटल का बना हुआ लग रहा है।

डिजाइन के अलावा टीजर में यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कराई जाएगी।

फोन में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 1200Hz हो सकता है। डिस्प्ले साइज अभी रिवील नहीं हुआ है। फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस 5G फोन में कंपनी 64MP का मेन कैमरा दे सकती है। यह optical image stabilization (OIS) सपोर्ट के साथ आ सकता है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 7.4mm मोटा होगा। दावा किया जा रहा है कि यह फोन बहुत हल्का है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, अभी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स रिवील कर सकती है।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language