Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 07, 2023, 07:22 PM (IST)
Vivo T2 5G सीरीज भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही अगामी सीरीज के बेस मॉडल यानी Vivo T2 5G स्मार्टफोन को बेंचमार्च प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यहां से अपकमिंग मोबाइल के मॉडल नंबर और कुछ फीचर का पता चला है। मगर लिस्टिंग से कीमत की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 64MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Vivo T2 5G पर छप्परफाड़ ऑफर, कौड़ियों के दाम में लाएं घर
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo T2 5G गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन का मॉडल नंबर V2240 है। इसके मदरबॉर्ड का कोडनेम ‘होली’ है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.21GHz है। और पढें: 64MP कैमरा और 4500mAh बैटरी वाले Vivo फोन को 563 रुपये महीना देकर लाएं घर, यहां से खरीदें
माना जा रहा है कि डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 6GB RAM मिल सकती है। यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Vivo T2 5G को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 678 प्वाइंट मिले हैं, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,933 प्वाइंट दिए गए हैं।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो टी2 में एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी। इसमें परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 64MP का कैमरा दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होगा। इसके अतिरिक्त, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है।
वीवो ने अभी तक टी2 स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, लीक्स की मानें, तो हैंडसेट का प्राइस 18 हजार से कम होगा और इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
आपको बता दें कि वीवो ने पिछले साल Vivo T1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है।