Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 12:23 PM (IST)
Vivo ने Vivo S50 Series की अगले महीने लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस लाइनअप में Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini आने वाले हैं। इन दोनों अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे AI फीचर्स व संभावित कीमत का पता चला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इससे सीरीज में आने वाले वीवो एस50 प्रो मिनी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: Vivo X300 और Teleconverter Kit की भारतीय कीमत हुई लीक, 2 दिसंबर को होगा लॉन्च
गिजबॉट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने Vivo S50 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन रिवील किए हैं। टिप्स्टर की मानें, तो अपकमिंग फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। और पढें: 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Vivo T4R 955 पर मंथ में होगा आपका, मिल रही जंबो Deal
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसके साथ हैंडसेट में 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि S50 Pro Mini में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार मिल सकता है, जिसमें 50MP का Sony IMX9 लेंस और 50MP का पेरीस्कोप सेंसर होगा। डेटा सिक्योर रखने के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होगा। इस डिवाइस को Vivo X300 FE के नाम से इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 45 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।
आपको बताते चलें कि वीवो एक्स 300 स्मार्टफोन को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इस हैंडसेट में 200MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9500 चिपसेट और 6040mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।