Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 14, 2024, 10:52 AM (IST)
Vivo S20 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo S20 और Vivo S20 Pro आने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन्स नवंबर, 2024 के अंत में लॉन्च होंगे। चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने वीवो के दो अपकमिंग स्मार्टफोन को अप्रूव किया है, जिनका मॉडल नंबर V2429A और V2430A है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है ये दोनों मॉडल Vivo S20 और Vivo S20 Pro होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में लोकप्रिय टिप्स्टर ने Vivo S20 स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन खुलासा किया है। आइये, जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Digital Chat Station (DCS) के Weibo पोस्ट के अनुसार, Vivo S20 Series का प्रो वेरिएंट 6.7 इंच के OLED LTPS डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट में टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि इस अपकमिंग सब फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिस्प्ले का 2800 x 1260 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश होगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
इतना ही नहीं, लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल भी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है।
विवो के फोन में कंपनी Dimensity 9300 Plusv चिपसेट दे सकती है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। दोनों ही फोन्स पतले और हल्के हो सकते हैं।
Vivo S20 की बात करें तो इस हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 16GB तक RAM के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग वाले 6500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इस फोन में भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक साइड में 50MP का मेन, 8MP का दूसरा सेंसर मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह सीरीज नवंबर, 2024 के अंत में चीन में लॉन्च की जाएगी। ग्लोबल समेत भारतीय बाजार में इसकी एंट्री को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।