Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2024, 01:16 PM (IST)
Upcoming Smartphones in January 2025: साल 2024 अपने अंतिम चरण पर है। नए साल 2025 का जोर-शोर से स्वागत किया जा रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ स्मार्टफोन लॉन्च की लिस्ट बन चुकी है। जी हां, नए साल की शुरुआत एक नहीं… दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ होने वाली है। जनवरी 2025 में कई प्रीमियम व फ्लैगशिप रेंज के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। यहां देखें जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट। और पढें: OnePlus 13 5G को खरीदने का बेस्ट टाइम, यहां मिल रहा 4000 का फ्लैट Discount
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हाल ही में कंफर्म की गई है। यह फोन 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। फोन की सेल Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। फोन में तीन ब्लू, ब्लैक व पर्पल कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
OnePlus 13 फोन की भी लॉन्च डेट आ चुकी है। कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। सिर्फ OnePlus 13 ही नहीं इस दिन OnePlus 13R फोन भी भारत में लॉन्च होगा। दोनों ही फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। वनप्लस 13 फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलेगी। फोन की बैटरी भी 6000mAh की होगी।
Realme 14 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी गई है। साथ ही यह भी रिवील हो चुका है कि यह सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च होगी। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। यह फोन दुनिया के पहले Cold Sensitive Color Changing डिजाइन के साथ आने वाला है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च डेट फिलहाल ऑफिशियली रिवील नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है हर साल की तरह इस साल भी सैमसंग की नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च होगी। सीरीज की लॉन्च डेट भी लीक हो चुकी है। कहा जा रहा है कि यह सीरीज 22 जनवरी को मार्केट में दस्तक देगी।