
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Upcoming Smartphone in September 2023: सितंबर में आईफोन 15 सीरीज से लेकर Honor 90 तक, कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। भारत और ग्लोबली कई स्मार्टफोन्स ने बाजार में एंट्री ली है। इन फोन्स को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है। अभी भी कई कंपनियां एक से एक अच्छे स्मार्टफोन्स लाने वाली हैं। कई की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है और कुछ फोन्स का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। आज हम इस महीने आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphone in September 2023) के बारे में बताने वाले हैं, इनमें से कुछ भारत में और कई फोन्स भारत के बाहर लॉन्च होने हैं। आइये, जानते हैं।
मोटोरोला के इस 5G स्मार्टफोन को पहले 14 सितंबर को लॉन्च किया जाना था। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ाकर अब 21 सितंबर, 2023 कर दिया है। इसमें Dimensity 1050 प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा से लैस हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
वीवो अपने इस नए 5G फोन को भारत में 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी। Abhishek Yadav की लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन 66W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम हो सकती है।
लावा ने अपने इस फोन की भारतीय लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। लावा के बिजनेस हेड ने ट्वीट कर बताया है कि Lava Blaze Pro 5G को फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन सितंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी कन्फर्म डेट अभी नहीं है।
Redmi Note 13 Series इस महीने 21 सितंबर को चीन में लॉन्च की जाएगी। भारत में इसकी लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है।
टेक्नो अपने नए फ्लिप फोन को सिंगापुर में 22 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग दोपहर 3 बजे होगी। इवेंट के लाइव स्ट्रीम को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
Vivo V29 Series के तहत दो स्मार्टफोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फोन्स को इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language