Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 03, 2024, 12:04 PM (IST)
Upcoming Smartphone in November 2024: अक्टूबर का महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास रहा। उस दौरान Infinix ZERO Flip, Samsung Galaxy A16 5G और Realme P1 Speed 5G जैसे मोबाइल फोन लॉन्च हुए। अब नवंबर की भी शुरुआत हो गई है। इस महीने भी कई दिग्गज डिवाइस ग्लोबल बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं, जो मार्केट में आते ही धमाल मचा देंगे। आइए, इन अपकमिंग फोन पर डालते हैं एक नजर… और पढें: 12GB RAM, 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro पर हजारों का Discount, सस्ते में करें ऑर्डर
रियलमी जीटी 7 प्रो को 4 नवंबर के दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में 6,310mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 12GB रैम दी जा सकती है। वहीं, यह फोन 50MP कैमरे से लैस होगा। और पढें: Upcoming Phones in India: Vivo V60e 5G से लेकर Moto G06 Power 5G तक, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
आसुस आरओजी फोन 9 से 19 नवंबर को पर्दा उठेगा। यह अब तक का सबसे एडवांस गेमिंग स्मार्टफोन होगा। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिप, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ओप्पो फाइंड एक्स 8 सीरीज को चीन में पेश किया जा चुका है। अब इस लाइनअप को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी चल रही है। इससे जुड़ा इवेंट पेज भी लाइव हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि सीरीज को नवंबर में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। फीचर्स पर आएं, तो सीरीज के डिवाइस Android 15 पर काम करते हैं। फोन्स में 6.59 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इनमें दमदार चिप मिलती हैं। इसके अलावा, फोन्स में 50MP का कैमरा दिया गया है।