Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 28, 2024, 06:18 PM (IST)
Upcoming phone launches this week: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको कई फ्लैगशिप व प्रीमियम रेंज के फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रूक जाइए। अक्टूबर का यह हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। यहां देखें इस हफ्ते कौन-कौन से फोन मार्केट में देंगे दस्तक। और पढें: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर सीधे 4000 रुपये का Discount, Amazon का Offer
Xiaomi 15 सीरीज 29 अक्टूबर को लॉन्च होगी। हालांकि, यह लॉन्च भारत में न होकर चीन में होगा। कंपनी इस सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फोन लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोन और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
Honor Magic 7 सीरीज भी 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज को लेकर भी कंफर्म कर दिया गया है कि इस सीरीज के फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होंगे। लीक की मानें, तो फोन में 6.82 इंच क डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5600mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
iQoo 13 फोन भी चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च होगा। यह फोन भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। लीक की बात करें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 6150mAh की होगी।
OnePlus 13 फोन 31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिS 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।