comscore

Upcoming Mobile Phones In India: Vivo V50 से लेकर Realme P3 Pro 5G तक, भारत आ रहे ये स्मार्टफोन

Upcoming Mobile Phones In India: भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते कई धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। यहां देखें सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2025, 09:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Upcoming Mobile Phones In India: फरवरी के तीसरे हफ्ते भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने की प्लानिंग में थे, तो आपको थोड़ा रूकने की जरूरत है। भारत में अगले हफ्ते Vivo व Realme के धाकड़ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इन स्मार्टफोन को आप Flipkart व Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि ये सभी स्मार्टफोन 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ दस्तक देंगे, जिन्हें सिंगल चार्ज पर लंबा इस्तेमाल किया जा सकता है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

Vivo V50

Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। इस फोन को Flipkart व Amazon दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को कंपनी 40 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में Ultra Slim Curved Display मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में रेड, ब्लू व ब्लैक तीन कलर ऑप्शन शामिल होंगे। फोटोग्राफी के लिए 50MP का Zeiss कैमरा मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए IP69 and IP69 रेटिंग मिलेगी। news और पढें: 512GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2500 रुपये सस्ता, यहां मिल रही Diwali डील

Realme P3 Pro 5G

Realme P3 Pro 5G फोन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन में Glow in the dark वाला यूनिक डिजाइन दिया गया है। इस फोन में भी 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

Realme P3X 5G

Realme P3X 5G फोन भी 18 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सेल भी फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगी। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन की भी बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें IP68+ IP69 रेटिंग मिलेगी।