Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 02, 2025, 06:15 PM (IST)
Vivo X300 Pro
यह साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए बेहद खास रहा है। Samsung से लेकर Apple तक ने प्रीमियम फोन बाजार में उतारे हैं। हाल ही में Vivo ने X300 को भारत में लॉन्च कर मुकाबला और भी कड़ा कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इसका सीधा मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद OnePlus 15, iQOO 15 और iPhone 17 जैसे टॉप-क्लास फोन्स से है। ऐसे में अब सही फ्लैगशिप फोन का चयन करना मुश्किल हो गया है। इसी को आसान बनाने के लिए हम आपको इस खबर में Vivo X300 के अल्टरनेटिव्स बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। आइए जानते हैं इन फोन की पूरी डिटेल… और पढें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण
Vivo X300 इस मुकाबले में सबसे ज्यादा कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP का दमदार कैमरा है। इसमें 6.31-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और 6040mAh बैटरी है, जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है।

OnePlus 15 उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें परफॉर्मेंस और स्मूद डिस्प्ले का बेस्ट कॉम्बिनेशन चाहिए। इसमें 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ, जो इसे गेमिंग और स्मूद स्क्रॉलिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है। कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर मिलते हैं, जिसमें पेरिस्कोप लेंस भी मौजूद है। इसकी 7300mAh बड़ी बैटरी और 120W चार्जिंग इसे लंबे समय तक चलने वाला और जल्दी चार्ज होने वाला स्मार्टफोन बनाती है।

iQOO 15 इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पावर-ओरिएंटेड स्मार्टफोन है। इसका 6.85-inch QHD+ AMOLED डिस्प्ले बड़े स्क्रीन लवर्स और गेमर्स को खासतौर पर पसंद आएगा। 144Hz रिफ्रेश रेट इसे सुपर-स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसमें भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस देता है। कैमरा सेटअप OnePlus जैसा ट्रिपल 50MP है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस भी शामिल है। 7000mAh की बड़ी बैटरी और 100W चार्जिंग इसे पावर-हैवी यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाती है।

iPhone 17 में 6.3-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से बहुत स्मूद लगता है, इसमें नया Apple A19 चिप लगा है। इसका कैमरा सेटअप भी अच्छा है, पीछे दो 48MP के कैमरे दिए गए हैं, जिससे फोटो और वीडियो काफी साफ आते हैं। फोन में 3692mAh की बैटरी है, जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
चारों ही फोन अपने-अपने सेगमेंट में दमदार हैं और आपकी जरूरत तय करेगी कि आपके लिए कौन सा फ्लैगशिप सबसे बेहतर है।