comscore

TECNO Spark Go 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 6000mAh जंबो बैटरी के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री

TECNO Spark Go 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2025, 09:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO Spark Go 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग बजट फोन होने वाला है। Amazon पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे साफ होता है कि इस फोन की सेल भारत में अमेजन पर उपलब्ध होगी। अमेजन साइट के लिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है। यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। साथ ही फोन में No Network Communication सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए बिना नेटवर्क के भी आप ऑफलाइन कॉल कर सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 से उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon पर TECNO Spark Go 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट और कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन भारत में 14 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया साइट के जरिए फोन के कई अहम फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। news और पढें: Amazon Deals on Smartwatches under 3000: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, कीमत 3000 से कम

TECNO Spark Go 5G Specs

कंपनी का यह बजट फोन सबसे पतला व हल्क 5G स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी देगी। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह फोन 7.99mm पतला होगा। वहीं, इसका भार 194 ग्राम का होगा। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: इन iPhone को खरीदने का सही समय, मिल रही बंपर छूट

इस फोन में Double up Connectivity मिलेगी। यह कनेक्टिविटी फोन में No Network Communication सपोर्ट देगा, जो कि यूजर्स को बिना नेटवर्क ऑफलाइन कॉलिंग सपोर्ट प्रोवाइड करेगा। इस फोन में Ella AI सपोर्ट मिलेगा, जिसमें भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मौजूद होगा। इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती व बंग्ला भाषा का सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा, फोन में Circle to Search, AI Writing Assistant आदि का सपोर्ट मौजूद है।

फिलहाल, कंपनी ने फोन से जुड़ी सिर्फ यही जानकारी ऑफिशियल की है। हालांकि, 14 अगस्त को लॉन्च के वक्त फोन के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी रिवील कर दी जाएगी। अगर आप सस्ते में स्मार्ट फीचर्स वाला तगड़ा फोन लेना चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।