comscore

TECNO SPARK Go 2023 और TECNO SPARK 10 ऑरेंज कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

TECNO SPARK Go 2023 और TECNO SPARK 10 को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह दोनों ही कंपनी के बजट-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 13, 2023, 07:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • TECNO SPARK Go 2023 फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से है लैस
  • Tecno Spark 10 4G में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है
  • दोनों फोन 5000mAh बैटरी से लैस हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO SPARK Go 2023 और TECNO SPARK 10 स्मार्टफोन को भारत में नए मैजिक स्कीन ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो स्पार्क गो 2023 फोन लैदर-बैक फिनिश के साथ आता है, जिसकी कीमत 8 हजार से कम की है। इसके अलावा, Tecno Spark 10 4G को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो दोनों हाी फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं। आइए जानते हैं नए वेरिएंट्स की कई और सेल डिटेल्स। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

TECNO SPARK Go 2023 and TECNO SPARK 10 Price in India, Availability

कंपनी ने Tecno Spark GO 2023 फोन को 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, दूसरी ओर Tecno Spark 10 की कीमत 11,699 रुपये है। इन दोनों ही नए कलर वेरिएंट्स की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। गो मॉडल में ऑरेंज के अलावा, Endless Black, Uyuni Blue और Nebula Purple कलर ऑप्शन आते हैं। वहीं, दूसरी ओर स्पार्क मॉडल ऑरेंज के अलावा Meta Black, Meta White और Meta Blue कलर ऑप्शन में आता है। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

Tecno Spark Go (2023) specifications

टेक्नो कंपनी के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 480 nits ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB+3GB यानी 7GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और AI सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Tecno Spark 10 specifications

टेक्नो के इस हैंडसेट में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसका पिक्सल 720 x 1612 है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। टेक्नो के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4GB/ 8GB RAM के साथ आता है। इसमें 128Gb की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए microSD का कार्ड भी लगा सकते हैं।

टेक्नो के इस हैंडसेट के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और LED Flash लाइट दी गई है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट दिया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 10 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करती है।