Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 27, 2024, 01:21 PM (IST)
TECNO Spark 20C स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal
कंपनी ने TECNO SPARK 20C फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है, जिसे इसे 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन के साथ OTTPlay एनुअल सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 5604 रुपये है। फोन की सेल 5 मार्च से शुरू होगी, जिसे आप Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन में Magic Skin Green, Alpenglow Gold, Mystery White और Gravity Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी
Unmatched Choice Unlike The Others – Meet #TECNOSpark20C, your next smarter choice!
Starting at just ₹7,999* | Sale starts 5th March, 12PM on @amazonIN.
Get Notified: https://t.co/kj9spKOYRC#TECNOSmartphones #MakeASmarterChoice pic.twitter.com/kiZ8lcqutK— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 27, 2024
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो TECNO SPARK 20C फोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 × 1612 पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश 90Hz का है। इसके अलावा, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। Android 13 बेस्ड HiOS पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.69 × 75.6 × 8.55mm है।