
Tecno Spark 10C बजट स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के अहम फीचर्स सामने आए हैं। टेक्नो का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Tecno Spark 9 का अपग्रेड मॉडल होगा। Spark सीरीज के अन्य मॉडल्स की तरह ही इसमें बेहतर बैटरी मिलेगा। इसके अलावा चीनी कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन Phantom V Fold को MWC 2023 में शोकेस कर सकती है।
Google Play Console पर टेक्नो के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन का डिस्प्ले रेजलूशन, प्रोसेसर, Android वर्जन, RAM एवं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के साथ 4GB RAM मिलेगा और यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। फोन में HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ ही, इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल होगा।
Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नो का यह स्मार्टफोन बजट प्राइस रेंज में आ सकता है। इस फोन के कैमरे, बैटरी आदि की डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत समेत अन्य बाजार में उतार सकती है। आने वाले दिनों में फोन के अन्य फीचर्स की जानकारी भी आ सकती है।
Tecno के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold की बात करें तो इसे MWC 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील हुए हैं। लीक हुए पोस्टर में इस फोन में ब्लैक शेड देखने को मिला है, जिसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोल्डेबल फोन के हिंज में रिवर्स स्नैप स्ट्रक्चर फीचर दिए जाने की उम्मीद है।
टेक्नो के फोल्डेबल फोन के बारे में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ SoC मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। Tecno Phantom X2 Series की तरह ही कंपनी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन फ्लैगशिप प्राइस रेंज में आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language