comscore

Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

Tecno ने दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G को भारत में पेश किया है। इसमें Dynamic Mood Light Design, ELLA AI वॉइस असिस्टेंट और एचडी डिस्प्ले जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2025, 02:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसकी थिकनेस 5.95mm है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। रियर में Dynamic Mood Light Design वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ELLA AI वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है, जो भारतीय बाजार सपोर्ट करती है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

Tecno Pova Slim 5G Specifications

टेक्नो पोवा स्लिम 5जी में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसे दुनिया का स्लिमस्ट फोन बताया गया है। इसकी थिकनेस 5.95mm है। बेहतर फंक्शनैलिटी के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और 128GB की स्टोरेज दी गई है। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

यूजर्स की सुविधा के लिए टेक्नो के इस स्मार्टफोन में AI टेक्नोलॉजी से लैस ELLA AI का सपोर्ट दिया गया है। इसको हिंदी और मराठी जैसी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिला है। यह Android 15 बेस्ड HiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

कैमरा

कंपनी ने Tecno Pova Slim में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो Dynamic Mood Light के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Tecno Pova Slim 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ No Network Communication फीचर भी दिया गया है। इसके साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

कीमत और सेल

टेक्नो के स्लिमस्ट फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस हैंडसेट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और 704 रुपये की EMI दी जा रही है। इसकी बिक्री Flipkart पर 8 सितंबर 2025 से लाइव होगी।

FAQs

1. Tecno Pova Slim 5G के कौन-सा एडवांस फीचर मिलता है ?
Ans. टेक्नो पोवा स्लिम 5जी स्मार्टफोन में Ella AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। यह वॉइस असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है।

2. Tecno Pova Slim की थिकनेस कितनी है ?
Ans. कंपनी के अनुसार, टेक्नो पोवा स्लिम 5जी दुनिया का सबसे पतला फोन है। इस डिवाइस की थिकनेस 5.93mm है।

3. Tecno Pova Slim स्मार्टफोन की कीमत कितनी है ?
Ans. टेक्नो ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी सेल Flipkart पर 8 सितंबर 2025 से लाइव होगी।