Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 08, 2024, 01:23 PM (IST)
Tecno Pova 6 Neo 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नेक्स्ट बजट स्मार्टफोन होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन 108MP कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में कई AI फीचर्स मिलेंगे, जिसमें AIGC Portrait, AI cutout, AI Magic Eraser, AI artboard आदि शामिल होगा। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
कंपनी ने Tecno Pova 6 Neo 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव कर दी है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 11 सितंबर को लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं, जिसमें खासतौर पर AI फीचर्स शामिल हैं। और पढें: 40 inch Smart TV under 14000 on Amazon: 40 इंच वाले टीवी पर बंपर डील, 14 हजार से कम में लाएं घर
माइक्रोसाइट के जरिए Tecno Pova 6 Neo 5G में कई तरह के एआई फीचर्स शामिल होंगे, जिसमें AIGC Portrait, AI cutout, AI Magic Eraser, AI artboard, AI Wallpaper, Ask AI शामिल है। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
AIGC Portrait आपकी शानदार पोट्रेट पिक्चर्स प्रोवाइड करेगा। साथ ही आप फोटो कटआउट निकाल सकते हैं। इसमें AI Magic Eraser फीचर दिया गया है। AI artboard आपकी साधारण से दिखने वाली ड्रॉइंग को आर्ट में बदलने का काम करेगा। इसमें कई एआई वॉलपेपर्स भी शामिल होंगे। Ask AI के जरिए आप अपने विभिन्न सवालों के जवाब पा सकेंगे।
इसके अलावा, फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 16GB RAM+ 256GB की स्टोरेज मिलेगी। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का होगा।
फिलहाल, कंपनी ने फोन के केवल यही फीचर्स रिवील किए हैं। वहीं, 11 सितंबर को इस फोन के बाकी फीचर्स और कीमत की जानकारी ऑफिशियल हो जाएगी। इस फोन में आपको कई फीचर्स मिलने वाले हैं।