16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Pova 6 Neo 5G फोन 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन को भारत में कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 108MP के मेन कैमरे से लैस है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 11, 2024, 12:05 PM IST

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी ने 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया है। फोन दमदार 108MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा, टेक्नो के इस 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Tecno Pova 6 Neo 5G Price in India

TECNO POVA 6 Neo फोन तीन कलर ऑप्शन Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud में आया है। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत POVA 6 Neo को 11,999 रुपये में लाया गया है। यह फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

यह कीमत फोन पर मिल रहे 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ है। फोन पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन की सेल 14 सितंबर, 2024 को 12:00 AM से शुरू हो जाएगी। इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

फोन के सभी फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 108MP AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन डुअल कलर फ्लैश और AI के साथ आता है। इस फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 108MP AI कैमरे के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला फोन है।

TRENDING NOW

फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14.5 पर रन करता है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। वॉटर और डस्ट से बचने के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language