comscore

TECNO POP 9 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत 10 हजार से कम

TECNO POP 9 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया किफायती फोन होगा, जिसकी सेल Amazon पर लाइव होगी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2024, 02:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO POP 9 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह कंपनी के TECNO POP 9 5G का ही किफायती 4G मॉडल होने वाला है। कंपनी ने इससे पहले TECNO POP 9 5G फोन को सितंबर महीने में लॉन्च किया था। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स और प्राइज रेंज से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। टेक्नो का अपकमिंग किफायती फोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM व वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 64GB की होगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

कंपनी ने TECNO POP 9 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट रिवील कर दी है। यह फोन भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। साथ ही फोन की प्राइज रेंज भी रिवील हो गई है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

TECNO POP 9 Specs

फीचर्स की बात करें, तो TECNO POP 9 फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB तक RAM के साथ आपको वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 64GB तक की होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक प्रोवाइड करेगा। फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किया जाएगा, जिसमें Glittery White, Lime Green और Startrail Black आदि शामिल है।

पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी रिवील कर दिया है कि फोन की कीमत Rs x,xx9 होगी। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया जाएगा।