Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 23, 2023, 01:50 PM (IST)
Phantom Vision V (Image: Screenshot, Twitter)
Tecno ने अपने एक नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है, जिसका नाम Tecno Phantom Vision V है। इसको ग्लोबल पेश किया है। इसमें फोल्ड और स्लाइड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 10.1 इंच तक खींचकर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का पंच होल डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस मोबाइल में कुल तीन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। यह एक कॉन्सेप्ट फोन है और इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर करके दी है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
इस छोटे वीडियो में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है, जिससे पता चलता है कि इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले को Fold और स्लाइड करके छोटा किया जा सकेगा। आइए इसके स्पेसिफिकेशन को जानते हैं। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
Tecno का यह लेटेस्ट फीचर्स और डिजाइन वाला स्मार्टफोन है और यह बिक्री के लिए सब उपलब्ध होगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने इसके डिजाइन और उसका मैकेनिज्म कैसे काम करेगा, उसके बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
Born out of the imagination: Find out #PHANTOMFOLDABLECONCEPT Vision V and unroll your wide-open possibilities. #TECNO pic.twitter.com/P3NNK4CEuy
— tecnomobile (@tecnomobile) January 19, 2023
फोल्ड स्क्रीन वाले इस फोन को लेफ्ट साइड पर स्लाइड करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले में 10.1 इंच का स्क्रीन तक देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी स्क्रीन के कर्व एजेस को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
इस स्मार्टफोन में बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी, जिसमें एयरोस्पेस ग्रेड के टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल किया जाएगा। रियर पैनल पर छोटी मल्टीफंक्शनल डिस्प्ले दिया है और उसके नीचे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
कंपनी ने हाल ही में अपने एक लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था, जिसकी सीरीज का नाम Phantom X2 था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन थे, जिनके नाम Phantom X2 और Phantom X2 Pro है, इनकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।