comscore

TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 स्मार्टफोन्स 12GB RAM जैसे फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इन फोन्स की सेल अमेजन के जरिए होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 06, 2024, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्त हो गए हैं। कंपनी ने हाल ही में सीरीज का टीजर जारी किया था और अब दोनों स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे चुके हैं। स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन्स में 12GB RAM और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसकी सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। आइये, सीरीज की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: 40 inch Smart TV under 14000 on Amazon: 40 इंच वाले टीवी पर बंपर डील, 14 हजार से कम में लाएं घर

TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 Price in India news और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम

TECNO PHANTOM V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, PHANTOM V Fold 2 को 79,999 रुपये में लाया गया है। हालांकि, यह दोनों स्मार्टफोन्स की स्पेशल लॉन्च कीमत है। स्मार्टफोन सीमित समय के लिए इस कीमत में मिलेगा। फ्लिप स्मार्टफोन को Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन में और फोल्ड स्मार्टफोन को Moondust Grey और Travertine Green कलर में लाया गया है। इनकी सेल 13 दिसंबर, 2024 से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। news और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो फोल्डेबल स्मार्टफोन में 2296 x 2000 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 7.85 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.42 इंच का इंटरनल LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Octa Core MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ 50MP का पोट्रेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 32MP का मेन और 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS पर रन करता है। इसमें 5750mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायरलेस और 70W अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फ्लिप फोन में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन

फ्लिप फोन में 1080 x 2640 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9 इंच का मेन LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 3.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1056 x 1066 है। कवर स्क्रीन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है।

इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 196 ग्राम है।

स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HiOS पर रन करता है। फ्लिप स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 70W अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करता है।