comscore

Tecno Phantom V Flip 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, Amazon पर लिस्ट हुआ फोन

Tecno Phantom V Flip 5G on Amazon: टेक्नो कंपनी जल्द ही मार्केट में Samsung और Oppo को टक्कर देने के लिए लेटेस्ट Flip फोन लेकर आने वाली है। यह फोन Amazon पर लिस्ट हो गया है।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2023, 03:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Phantom V Flip 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • फोन Amazon India पर हुआ लिस्ट
  • फोन का पर्पल कलर वेरिएंट हुआ टीज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन लॉन्च से पहले Amazon India पर लिस्ट हो गया है, जिससे इसकी इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने भी अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर अपकमिंग फ्लिप फोन की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दिया है। बता दें, पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि यह फोन भारत में सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म नहीं है। हालांकि, सिंगापुर में यह फोन 22 सितंबर को दस्तक देगा, जिसकी जानकारी पहले ही रिवील हो चुकी है। news और पढें: Valentine Day से पहले Flip फोन हुए सस्ते, Girlfriend को गिफ्ट देकर करें खुश

Tecno India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर नए फ्लिप फोन की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, Amazon India साइट पर Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के लाइव होने से कंफर्म हो गया है कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। अमेजन पर रिलीज हुए पोस्टर में यह फोन पर्पल कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है। news और पढें: Flip Phones Offer: सस्ते में खरीदना है K-Drama जैसा Flip फोन? कीमत 25,999 से शुरू


कंपनी कम दाम में मार्केट में स्टाइलिश फ्लिप ऑप्शन पेश करने की तैयारी में है। इस फोन के लॉन्च से Samsung, Oppo व Motorola के फ्लिप स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अमेजन पर फिलहाल टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन Coming soon टैग के साथ लिस्ट है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं, इसके फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स आने वाले दिनों में रिवील कर दी जाएगी।

Tecno Phantom V Flip leak specifications

टेक्नो फ्लिप फोन के कई फीचर्स पुरानी लीक में सामने आ चुके हैं। लीक्स की बात करें, तो फोन में 6.75 इंच का फ्लिप डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके बैक पर 1.32 इंच का कलर डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 64Mp का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP कैमरा आ सकता है। फोन की बैटरी 4000mAh की हो सकती है, जिसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।