
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2025, 06:14 PM (IST)
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept: टेक्नो ने आज गुरुवार को अपने पहले ट्राई फोल्डेबल फोन Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept से पर्दा उठा दिया है। इस फोन में इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन पेश किया गया है, जो कि डुअल हींज मैकेनिज्म के साथ आया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड फोन है, जो कि फोल्ड होने पर 11.49mm पतला रहता है। आपको बता दें, Tecno के अलावा अभी ग्लोबल मार्केट में Huawei कंपनी Mate XT Ultimate के रूप में ट्राई-फोल्ड फोन लेकर आती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Tecno Mobile ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर आज Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept रिवील कर दिया है। इस पोस्ट में कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला सबसे पतला ट्राई-फोल्ड फोन है, जो कि फोल्ड होने पर 11.49mm पतला रहता है। वहीं, अनफोल्ड करने पर 3.49mm पतला हो जाता है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
This is foldable, reimagined.
TECNO PHANTOM Ultimate G Fold debuts as the world’s thinnest tri-fold — 11.49mm folded, 3.49mm unfolded. Bold design. Limitless possibilities. pic.twitter.com/dBAdtDkGC4और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
— tecnomobile (@tecnomobile) July 17, 2025
फिलहाल, कंपनी ने Tecno Phantom Ultimate G Fold की उपलब्धता से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। हालांकि, इसे अगले साल आयोजित होने वाले Mobile World Congress (MWC) 2026 में शोकेस किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है, जिसमें कंपनी ने Dual-hinge mechanism दिया है। इस फोन में अनफोल्ड होने पर 9.94 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का ट्राई-फोल्ड डिजाइन Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन की तरह ही हो सकता है, जो कि बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन के साथ दस्तक देगा। कंपनी ने फोन का प्रोसेसर रिवील नहीं किया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAH की है।
कंपनी ने इस सबसे पतला ट्राई-फोल्ड बताया है। अनफोल्ड होने पर यह फोन 3.49mm पतला रहता है। मार्केट में मौजूद Huawei Mate XT Ultimate की बात करें, तो यह फोन अनफोल्ड होने पर 3.6mm पतला रहता है।