comscore

Tecno Camon 30 Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Tecno Camon 30 Series 5G के तहत दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM के साथ OIS सपोर्ट वाला कैमरा दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 18, 2024, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 30 Series 5G के तहत दो स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM के साथ OIS सपोर्ट वाला कैमरा दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 30 Series भारतीय बाजार में लंबे समय के बाद लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Tecno Camon 30 और CAMON 30 Premier 5G लॉन्च किए गए हैं। स्मार्टफोन को कई कलर और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स में 12GB तक RAM दी गई है। स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

Tecno Camon 30 Series 5G

Tecno Camon 30 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ इसका टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इन दोनों वेरिएंट पर 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर के तहत फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

सीरीज का प्रीमियर वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इसे केवल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में लाया गया है। इस फोन पर भी लॉन्च ऑफर मिल रहा है। लॉन्च ऑफर के साथ इसे 3000 रुपये के डिस्काउंट पर 36,999 रुपये का खरीद पाएंगे। इसके अलावा, कंपनी 4,999 रुपये के अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है।

सीरीज की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए 23 मई, 2024 से शुरू हो जाएगी। सीरीज को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच का LTPS AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2436 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में 50MP का AF सेल्फी कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 100MP अल्ट्रा मोड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है, जो 70W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 19 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है। यह Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर रन करता है।

इसमें MediaTek Dimensity 7020 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन के अन्य फीचर में डॉल्बी एटमॉस साउंड, डुअल स्पीकर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, एस्पोर्ट्स प्रो, 9 लेयर गेमिंग ग्रेड कूलिंग सिस्टम, एआई इरेज़र, चैटजीपीटी के साथ एला, एनएफसी सेंसर शामिल है।

दूसरे मॉडल के स्पेसिफिकेशन

प्रीमियर मॉडल में 1,264×2,7800 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.77 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Dimensity 8200 चिपसेट मिलता है।

इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

नीचे दिए गए लिंक से आप फोन की अनबॉक्सिंग देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Techlusive (@techlusiveofficial)