
Smartphones Launches in April 2025: अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ इस महीने आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी बनकर तैयार हो गई है। यह महीना स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। अप्रैल 2025 में विभिन्न स्मार्टफोन्स ब्रांड्स अपने बजट व मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लेकर आने वाली है। अगर आप अपने लिए नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो पहले देख लें इस महीने भारत आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट।
Motorola Edge 60 Fusion फोन भारत में कल 2 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा व 5500mAh की बैटरी दी जाएगी।
POCO C71 फोन भारत में 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.88 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन 32MP कैमरा से लैस होगा। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी।
Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G की लॉन्च डेट आज ही कंफर्म हुई है। यह फोन भारत में 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। Realme Narzo 80 Pro 5G को 20 हजार से कम में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 4500 Nits ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी बैटरी 6000mAh की होगी। वहीं, Realme Narzo 80x 5G में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन Mediatek Dimensity 6400 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी बैटरी 6000mAh की होगी।
iQOO Z10 फोन भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी iQOO Z10x को भी पेश करेगी। iQOO Z10 की बात करें, तो यह फोन 7300mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है, जो कि अब-तक की सबसे बड़ी बैटरी होने वाली है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। iQOO Z10x की बात करें, तो यह 6500mAh बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language