Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2025, 11:28 AM (IST)
Smartphones launch next week in India: नवंबर महीना शुरू हो चुका है। इस महीने की शुरुआत ही स्मार्टफोन लॉन्च के साथ हुई। वहीं, अगला हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते भारत में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन शामिल है। इस हफ्ते OPPO से लेकर Realme तक के कई प्रीमियम फोन भारत आने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Best Gaming Phones under 80000: दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, गेमर्स की पहली पसंद
OPPO Find X9 सीरीज भारतमें 18 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Find X9 और OPPO Find X9 pro फोन लेकर आने वाली है। लीक फीचर्स की बात करें, तो एक्स9 फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, प्रो 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों फोन Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। कंपनी इन फोन में Hasselblad कैमरा सेटअप देने वाली है। और पढें: 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
Wobble कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारने वाली है। Wobble Smartphone भारत में 19 नवंबर को सुबह 10 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होने वाला है। फोन की सेल अमेजन पर उपलब्ध होगी।
Lava Agni 4 फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। फोन की सेल अमेजन पर उपलब्ध होगी। यह फोन पिछले काफी समय से अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। फोन के बैक में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।
Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन की भी इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें Hyper Vision AI चिप मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा।