comscore

Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग हुई शुरू, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन में मिलता है 10 इंच का मेन डिस्प्ले। यहां जानें फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2025, 05:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है। यह कंपनी का पहला ट्राई-फोल्ड फोन है, जिसे हाल ही में दक्षिण कोरिया में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें 10.0 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इन-डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। यहां जानें फनो से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy A57 फोन 50MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! सभी फीचर्स-कीमत लीक

Samsung Galaxy Z TriFold Now Available to Pre-Order in China

कंपनी ने चीन में Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस फोन की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,54,500 रुपये) है, जो कि 16GB RAM + 512GB स्टोरज मॉडल का दाम है। वहीं, 16GB RAM + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,79,900 रुपये) है। कंपनी ने फोन में सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च डेट लीक, Community Forum की रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Samsung Galaxy Z TriFold Features, Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Z TriFold में 10 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इनर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्पले में 1600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का full-HD+ Dynamic AMOLED 2X का कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 2600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB RAM + 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Best Tablets under 20000: स्टडी से लेकर ऑफिस तक के काम करने वाले तगड़े टैब, कीमत 20 हजार से कम

फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा मिलत है। फोन की बैटरी 5,600mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।