comscore

Samsung Galaxy Z Fold 8 में आ सकती है खास डिस्प्ले, क्रीज होगी लगभग खत्म, लीक में हुआ खुलासा

Samsung Galaxy Z Fold 8 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिल सकती है जिससे फोल्ड होने पर दिखने वाली क्रीज लगभग खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 19, 2026, 11:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपने आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 8 में डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Display एक नई Dual Ultra-Thin Glass (UTG) OLED पैनल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिससे फोल्ड होने वाली स्क्रीन पर दिखने वाली क्रीज (लाइन) काफी हद तक कम हो सकती है। अब तक ज्यादातर फोल्डेबल फोन्स में सिर्फ एक ही अल्ट्रा-थिन ग्लास लेयर होती थी लेकिन नई टेक्नोलॉजी में OLED पैनल के ऊपर और नीचे दोनों तरफ UTG का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को हाल ही में CES 2026 में दिखाया गया, जहां Samsung Display ने लगभग क्रीज-फ्री फोल्डेबल डिस्प्ले पेश किया। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 8 में नहीं मिलेगा बड़ा कैमरा अपग्रेड, लीक में हुआ बड़ा खुलासा

क्रीज कितनी कम होगी?

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया डिस्प्ले Galaxy Z Fold 7 की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत तक क्रीज की गहराई को कम कर सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण OLED पैनल की लेयर स्ट्रक्चर में किया गया बदलाव माना जा रहा है। पहले जहां सिर्फ ऊपर की तरफ अल्ट्रा-थिन ग्लास होता था, वहीं अब नीचे की तरफ भी UTG जोड़ने की तैयारी है। इससे स्क्रीन पर पड़ने वाला दबाव बेहतर तरीके से बंट जाएगा और लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी क्रीज कम दिखाई देगी। फोल्डेबल फोन यूजर्स के लिए क्रीज हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है और Samsung इसी खामी को दूर करने पर फोकस कर रही है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 8 और Z Flip 8 लॉन्च से पहले IMEI डेटाबेस में दिखे, लीक में हुआ बड़ा खुलासा

डिस्प्ले के अंदरूनी ढांचे में Samsung ने क्या बड़े बदलाव किए हैं?

इसके अलावा Samsung Display ने डिस्प्ले के अंदरूनी ढांचे में भी कई सुधार किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेमिनेशन लेयर्स को बेहतर किया गया है, लाइट डिस्पर्शन को सुधारा गया है और डिस्प्ले को सपोर्ट देने वाली बैकप्लेट में भी बदलाव किया गया है। कहा जा रहा है कि नई बैकप्लेट में लेजर-ड्रिल्ड माइक्रो होल्स हो सकते हैं, जो फोन को मोड़ते समय पड़ने वाले तनाव को समान रूप से फैलाने में मदद करेंगे। इससे न सिर्फ क्रीज कम बनेगी, बल्कि डिस्प्ले की लाइफ और मजबूती भी बढ़ेगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह बदलाव फोल्डेबल फोन की ड्यूरेबिलिटी के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। news और पढें: CES 2026: Samsung ने पेश किया क्रिज-फ्री फोल्डेबल डिस्प्ले, iPhone Fold में हो सकता है इस्तेमाल

लॉन्च टाइमलाइन और Apple से इसका क्या कनेक्शन है?

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung Display यही फोल्डेबल OLED पैनल Samsung Electronics और Apple दोनों को सप्लाई कर सकती है हालांकि दोनों कंपनियों के लिए डिजाइन एक जैसा नहीं होगा। जहां Apple ग्लास-बेस्ड सपोर्ट स्ट्रक्चर की ओर जा सकता है, वहीं Samsung मेटल सपोर्ट प्लेट का इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें लेजर माइक्रो होल्स होंगे। Samsung अभी Device Weight, Heat Management, Production Cost और Price जैसे पहलुओं पर विचार कर रही है अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो Galaxy Z Fold 8 साल 2026 के दूसरे हिस्से में लॉन्च हो सकता है।