
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 09, 2025, 08:20 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold 7 launched in India: Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान कंपनी ने फाइनली अपना मच-अवेटेड Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 भी लॉन्च किया है। Samsung Galaxy Z Fold 7 की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह अब-तक का सबसे पतला व हल्का फोल्डेबल फोन है। फोन में 8 इंच का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 200MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है। वहीं, टॉप 16GB + 1TB की कीमत 2,16,999 रुपये है। फोन की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। इस फोन में Blue Shadow, Silver Shadow, Jetblack और Mint कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन में 8.0 इंच का Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 2600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
Galaxy Z Fold7 is the most advanced Galaxy Z Series yet, seamlessly blending precision engineering and powerful intelligence to elevate everyday interactions—all in its thinnest and lightest design to date. pic.twitter.com/ftuA2zMRSX
— Samsung India (@SamsungIndia) July 9, 2025
इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करेगा, जिसके जरिए फोन में कई एआई फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, फोन में गैलेक्सी एआई के नए फीचर्स फोन में पेश किए गए हैं। फोन में AI Mode मिलता है, जिसमें आप स्क्रीन पर दिखने वाली किसी भी चीज पर सर्कल करके उससे जुड़े एआई रिजल्ट पा सकते हैं। साथ ही नए Gemini Live फीचर भी दस्तक दे चुके हैं, जिसमें Screen Sharing फीचर भी आ चुका है। इसमें आपको साइड बटन को लॉन्ग-प्रेस करके स्क्रीनशेयर का ऑप्शन एक्सेस कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो सेंसर 3x जूम के साथ आता है। साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मेन स्क्रीन में मिलता है। वहीं, 10MP का ही फ्रंट कैमरा कवर स्क्रीन में दिया गया है। फोन में Erasing Noise फीचर मिलता है, जिसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान आने वाली अनजान शोर को वीडियो से रिमूव कर सकते हैं।
फोन की बैटरी 4400mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 225 ग्राम है।