
Samsung कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट में फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की गई थी। वहीं, अब कंपनी इस साल का दूसरा Galaxy Unpacked इवेंट करने जा रही है। यह इवेंट आज 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी मचअवेटेड Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, इस दौरान कंपनी अपनी एंड्रॉइड स्मार्टवॉच सेगमेंट में Galaxy Watch 6 सीरीज पेश करेगी। अगर आप भी सैमसंग फैन हैं और इस इवेंट के लिए एक्साइटेड हैं, तो जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स यहां।
Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट आज 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया सियोल में आयोजित किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे होगी। दुनियाभर में मौजूद सैमसंग फैन्स के लिए इस इवेंट को ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आप सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस इवेंट को लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा, आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी यहां इवेंट को लाइव देख सकेंगे।
आज कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 5 लॉन्च करेगी। लीक्स के जरिए फोन के फीचर्स और लुक सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि इसका लुक और डिजाइन पिछले साल आए Galaxy Z Fold 4 की तरह ही होगा। वहीं, फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7.6 इंच का AMOLED FHD+ मेन डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 4,400mAh की बैटरी 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें S-Pen Stylus का सपोर्ट दिया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच का प्राइमरी व 3.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया जाएगा। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और AMOLED पैनल के साथ आएंगे। साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM, 512GB इंटरनल स्टोरेज, 12MP का प्राइमरी कैमरा, 3,700mAh की बैटरी 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टैबलेट सीरीज में तीन डिवाइसेज- Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra पेश किए जाएंगे। इनमें S-Pen का सपोर्ट मिल सकता है। ये टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक RAM, 512GB तक स्टोरेज, 11,200mAh बैटरी फीचर्स के साथ आ सकते हैं।
इस सीरीज में दो डिवाइसेज Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic को पेश किया जा सकता है। सैमसंग की यह स्मार्टवॉच सीरीज दो डिस्प्ले साइज 40mm और 44mm में आ सकती है। इसके 40mm साइज वाले वॉच में 1.3 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जबकि 44mm वाले में 1.47 इंच का सर्कुलर AMOLED स्क्रीन दी जाएगी। ये स्मार्टवॉच कंपनी के इन-हाउस Exynos W930 प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आ सकते हैं।
सैमसंग ने अपने अपकमिंग डिवाइसेज की प्री-बुकिंग काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से 5,000 रुपये का बोनस वाउचर दिया जाएगा। साथ ही, डिवाइस को सबसे पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language