comscore

Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy Tab A11+ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह टैबलेट बड़े डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और दमदार AI फीचर्स के साथ आता है। स्टूडेंट्स, ऑफिस यूजर्स और एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए यह एक पावरफुल और स्मार्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने आधिकारिक रूप से यह पुष्टि कर दी है कि Samsung Galaxy Tab A11+ इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसे सितंबर में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया था और अब भारतीय यूजर्स भी इसे खरीद सकेंगे। यह टैबलेट एक बड़े 11-इंच डिस्प्ले, दमदार 4nm MediaTek MT8775 प्रोसेसर और कई AI फीचर्स के साथ आता है। खास बात ये है कि Samsung ने इस टैबलेट को स्टूडेंट्स, ऑफिस यूजर्स और एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसके साथ ही इसमें Google Gemini, Circle to Search और Samsung Notes में ‘Solve Math’ जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी टैबलेट्स से काफी अलग बनाते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11 टैब 5,100mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इस टैबलेट में कौन-कौन से स्टोरेज ऑप्शन और AI फीचर्स मिलेंगे?

भारत में लॉन्च किए जाने वाले Galaxy Tab A11+ में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे 6GB + 128GB और 8GB + 256GB। दोनों ही मॉडल्स में 2TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स आराम से सेव कर पाएंगे। Samsung के मुताबिक, यह टैबलेट One UI 8 पर चलेगा, जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी सात साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। टैबलेट में 11-इंच WUXGA डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस स्मूथ बनाता है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ और Google AI टूल्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

कैमरा और साउंड में क्या-क्या मिलेगा?

कैमरा और साउंड की बात करें तो Galaxy Tab A11+ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटो फोकस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। यह टैबलेट Samsung के फेमस DeX Mode को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसे मिनी-लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। चाहे ऑनलाइन क्लास हो, मल्टीटास्किंग करनी हो या वीडियो एडिटिंग DeX मोड इस टैबलेट को और भी ज्यादा प्रोडक्टिव बनाता है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में हुआ लॉन्च, 7040mAh बैटरी के साथ मिलेगी बड़ा डिस्प्ले

भारत में इसकी कीमत कितनी हो सकती है?

कीमत की बात करें तो इसके ग्लोबल मॉडल की कीमत EUR 329 (लगभग ₹33,000) से शुरू होती है और 256GB मॉडल EUR 389 (लगभग ₹39,000) में मिलता है। माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज में होगी, जिसे देखकर यह एक मिड-रेंज टैबलेट के लिए काफी कॉम्पिटिटिव ऑप्शन बन सकता है। टैबलेट में 7040mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है। कुल मिलाकर Samsung Galaxy Tab A11+ भारतीय मार्केट में AI फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट की वजह से एक शानदार ऑप्शन बनकर सामने आ सकता है।