Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2025, 09:42 AM (IST)
Samsung Galaxy S26 Series पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस अपकमिंग लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इस कड़ी में एक और नई रिपोर्ट आई है। इससे Samsung Galaxy S26 Ultra की चार्जिंग से जुड़ी डिटेल मिली है। इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन रिवील हुए थे। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy F16 5G को 562 में घर लाने का मौका, Amazon का Deal
GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में एक लीक में Samsung Galaxy S26 Ultra में 65W फास्ट चार्जिंग की सुविधा देने की बात कही गई थी, लेकिन टिप्स्टर Erencan Yılmaz अपने ट्वीट में One UI 8 में पाए गए कोड के आधार पर बनी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यदि यह जानकारी सही होती है, तो अपकमिंग फोन में 60W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इससे डिवाइस तेजी से चार्ज हो जाएगा। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
Yeah, Ice Universe was really right. The Galaxy S26 Ultra will support 60W fast charging! https://t.co/KcVQjM7B2J pic.twitter.com/9SOs1nadlr
— Erencan Yılmaz (@erenylmaz075) July 29, 2025
बेशक यह अंतर ज्यादा नहीं है, मगर 45W से कही बेहतर है। पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा में 5000 की बजाय 5500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह Samsung Galaxy S25 Ultra से बढ़ी होगी। इसके अलावा, अपकमिंग फोन में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले और इमेज एडिटर जैसे AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्सी एस26 सीरीज को अगले साल ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज रखी जाएगी। इसका मुकाबला Apple से होगा।
बता दें कि कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस महीने के मध्य में Samsung Galaxy F36 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ ग्लास लगा है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट, Mali-G68 MP5 GPU, 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है।