comscore

Samsung Galaxy S26 Ultra का केस हुआ लीक, देखने को मिली पहली झलक

Samsung Galaxy S26 Ultra कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की लीक्स आए दिन आती रहती हैं। इस कड़ी में अब एक तस्वीर सामने आई है। इसमें फोन के केस को देखा जा सकता है, जिससे डिजाइन रिवील हुआ है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2025, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S26 Ultra नए साल यानी 2026 में लॉन्च होने वाला है, लेकिन लीक्स अभी से आना शुरू हो गई हैं। इस अपकमिंग फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स भी लीक हो गए हैं। इन सब से फोन में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। साथ ही, कीमत से जुड़ी डिटेल भी मिली है। अब स्मार्टफोन के केस (Case) की फोटो ऑनलाइन लीक हुई है। इसमें हैंडसेट को देखा जा सकता है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung Galaxy S26 Ultra Design

पॉपुलर टिप्सटर PhoneArt (@UniverseIce) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर Samsung Galaxy S26 Ultra की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में अपकमिंग फोन के कवर को देखा जा सकता है, जिसको ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। इससे कंफर्म हो गया है कि डिवाइस की बैक साइड में LED फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा लेंस मिलेंगे। इसके फ्रंट में पंच-होल कट आउट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मिलेंगे। news और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर

मिल सकते हैं ये फीचर्स

हाल ही में आई लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा को 5,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसमें वायरसलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.9 इंच का डिस्प्ले और 200MP का कैमरा भी दिया जा सकता है।

सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलने की संभावना है। इसके साथ IP68 की रेटिंग भी दी जाएगी। यही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।

कितनी हो सकती है कीमत ?

कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 26 सीरीज या एस 26 अल्ट्रा की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। फ्लैगशिप सेगमेंट में इसका मुकाबला Apple के डिवाइस से होगा।

FAQs

1. सैमसंग ने इस साल कौन-सी गैलेक्सी सीरीज ग्लोबली लॉन्च की थी ?
Ans. सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज को लॉन्च किया था।

2. Samsung Galaxy S25 Series में कौन-कौन से स्मार्टफोन आते हैं ?
Ans. सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस 25, गैलेक्सी एस 25 प्लस और गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा को उतारा गया है।