comscore

Samsung Galaxy S26 Pro और S26 Edge की बैटरी डिटेल ऑनलाइन लीक, जानें यहां

Samsung Galaxy S26 Series से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स आए दिन आती रहती हैं। इसने से अपकमिंग फोन के फीचर्स का पता चला है। अब डिवाइस की बैटरी सामने आई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 31, 2025, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S26 Series की चर्चा जोरों पर है। इस लाइनअप के तहत Samsung Galaxy S26, Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Ultra को पेश किया जा सकता है। इसके साथ S26 Edge से भी पर्दा उठाए जाने की संभावना है। इन सभी डिवाइस से संबंधित कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग और कीमत का पता चला है। अब इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे एस 26 प्रो और एस 26 ऐज की बैटरी डिटेल लीक हुई है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का केस हुआ लीक, देखने को मिली पहली झलक

ऐसी होगी फोन की बैटरी

GalaxyClub के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Pro में 4175mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसकी कैपेसिटी 4300mAh है। Galaxy S26 Edge में 4078mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इसकी कैपेसिटी 4200mAh है। वहीं, गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसको 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, इतने mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स से मिली जानकारी को मानें, तो गैलेक्सी एस 26 सीरीज के बेस मॉडल यानी गैलेक्सी एस 26 में 6.1, एस 26 प्रो में 6.2 और एस 26 अल्ट्रा में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इन तीनों डिवाइस में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 सीरीज का अहम फीचर हुआ रिवील, अगले साल देगा दस्तक

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस 26 और एस 26 प्रो में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि अल्ट्रा वेरिएंट में 200MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। तीनों अपकमिंग डिवाइस में AI टूल के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

लॉन्च टाइमलाइन

सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एस 26 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन लाइनअप को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज से ज्यादा होगी।