
Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च अब बस कुछ घंटों दूर है। कल 22 जनवरी को कंपनी अपने Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस साल भी कंपनी इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लॉन्च से कुछ घंटों पहले अब सीरीज के तीनों फोन की भारतीय कीमत एक बार फिर ऑनलाइन लीक हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल के जरिए Samsung Galaxy S25 सीरीज की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है।
Expected pricing of the Samsung Galaxy S25 series for the Indian market.
12GB+256GB variant
📱 Galaxy S25 💰 ₹79,999 – ₹84,999
📱 Galaxy S25+ 💰 ₹99,999 – ₹1,09,999
📱 Galaxy S25 Ultra 💰 ₹1,29,999 – ₹1,39,999#SamsungUnpacked
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 21, 2025
टिप्सटर की मानें, तो Samsung Galaxy S25 फोन की कीमत भारत में 79,999 रुपये से लेकर 84,999 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy S25+ की कीमत 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये के बीच होगी। वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से 1,39,999 रुपये हो सकती है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 सीरीज के फोन Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। बेस सैमसंग गैलेक्सी एस25 फोन मे 128GB, 256GB और 512G स्टोरेज शामिल हो सकते हैं। वहीं, प्लस में 256GB से कॉन्फिग्रेशन शुरू होंगे। अल्ट्रा में 1TB तक की स्टोरेज शामिल होगी।
बेस और प्लस मॉडल में icy blue, mint, navy, and silver कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, अल्ट्रा फोन प्रीमियम Titanium black, grey और silver blue कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। ये फोन कल 22 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language