23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल इस दिन होगी शुरू, फीचर्स भी लीक

Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि, अब सीरीज की सेल डेट ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha

Published: Dec 24, 2024, 04:57 PM IST

Samsung Galaxy S25 सीरीज अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल, कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट इसकी लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो यह सीरीज 22 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। लॉन्च डेट के बाद अब सीरीज की सेल डेट लीक हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि दक्षिण कोरिया में फोन की सेल फरवरी में शुरू होगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट में सेल की तारीख भी रिवील कर दी गई है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Jukanlosreve नाम के टिप्सटर ने अपने X हैंडल पर Samsung Galaxy S25 सीरीज से जुड़ी कुछ डिटेल्स रिवील की है। पोस्ट की मानें, तो यह सीरीज दक्षिण कोरिया में 7 फरवरी को लॉन्च होगी। इसकी सेल भी 7 फरवरी से शुरू होगी। लीक की मानें, को सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग 24 जनवरी से शुरू की जा सकती है, जो कि 3 फरवरी तक जारी रह सकती है। वहीं, 7 फरवरी से इसकी सेल ग्राहकों के लिए लाइव होगी।


माना जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में भी सेल की तारीख यही होने वाली है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लोबली Galaxy unpacked इवेंट 22 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा सकता है। इस इवेंट में कंपनी अपनी मच-अवेटेड Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करेगी। हालांकि, 2 हफ्तें प्री-बुकिंग के बाद इसकी सेल 7 फरवरी से शुरू की जा सकती है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S25 सीरीज के लीक फीचर्स

Samsung Galaxy S25 सीरीज के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज में चार फोन Galaxy S25, Galaxy S25 Plus, Galaxy S25 Slim और Galaxy S25 Ultra पेश किए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन 16GB RAM के साथ दस्तक देगा। इसमें 512GB व 1TB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद होंगे। हालांकि, बेस मॉडल 12GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। Galaxy S25 और S25+ में 12GB RAM मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 में 8GB RAM मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language