comscore

Samsung Galaxy S25, S25+, S25 Ultra फोन Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 सीरीज Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra फोन को लॉन्च किया है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2025, 12:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Series Launched: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया है। अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो कि कई धाकड़ फीचर्स के साथ आया है। फीचर्स की बात करें, तो ये तीनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इस सीरीज में एडवांस Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Personal AI, Now Brief व Talking AI जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही Google Gemini सैमसंग ऐप्स से कनेक्ट करके कई टास्क पूरे करने में सक्षम हैं। यहां जानें सीरीज की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy S25 Series Price in India

कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 फोन के 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy S25 Plus के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। Samsung Galaxy S25 Ultra के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,29,999 रुपये है। सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 7 फरवरी से शुरू होगी। news और पढें: Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल हो गई शुरू, 256GB स्टोरेज खरीदने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज

Samsung Galaxy S25 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 फोन में 6.2 इंच का HD+ AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में वर्चुअल अपर्चर दिया गया है, जिसके जरिए आप शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं।

सीरीज के सभी फोन में Log Video मिलता है, जो कि कई वीडियो फीचर्स प्रोवाइड करता है। इसमें नया ऑडियो इरेजर फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप वीडियो में मौजूद बैकग्राउंड शो को रिमूव कर सकते हैं। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Plus Specifications

Samsung Galaxy S25 Plus फोन में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें भी सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4900mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S25 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.9 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 2600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही यह फोन Corning Gorilla Armor glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 25W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। फोन में चार Titanium फिनिश मिलते हैं, जिसमें Silverblue, Black, Whitesilver और Gray शामिल हैं।