Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 16, 2025, 11:47 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 Series में एक और स्मार्टफोन Galaxy S25 FE लॉन्च होने वाला है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को बैंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench वेबसाइट लिस्ट हुआ है। यह सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के साथ-साथल खास फीचर्स जैसे प्रोसेसर आदि की डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन को SM-S731U मॉडल नंबर के सआथ Geekbench पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। लिस्टिंग की मानें तो फोन में Exynos 2400e प्रोसेसर मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही चिपसेट Galaxy S24 FE में मिलता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: iPhone 15 से लेकर Galaxy S25 Ultra तक इस स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट
लिस्टिंग से यह भी पता चल गया है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM दी जाएगी। हालांकि, ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में अपग्रेड देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड OS पर रन करेगा। फोन इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले One UI 8 out of the box के साथ आ सकता है। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S25 Ultra पर 11000 रुपये का Discount, सस्ते में मिलेगा प्रीमियम फोन
गीकबैंच पर फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2064 स्कॉल और मल्टी कोर में 6899 स्कोर मिले हैं। बता दें कि यही स्कोर Galaxy S24 5G को मिले थे। इसका मतलब है कि परफॉर्मेंस के मामले में फोन अपग्रेड नहीं होगा। कुछ लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन का रियर कैमरा और स्क्रीन वाले फीचर galaxy S24 FE 5G के समान होंगे।
अभी Samsung ने Galaxy S25 FE 5G की लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन की डिटेल शेयर कर सकती है।