Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 18, 2024, 09:57 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: सैमसंग और एप्पल दोनों ही ग्लोबल मार्केट की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी हैं। सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को पेश किया है, जिसे अब बाजार में पहले से मौजूद आईफोन 15 प्रो मैक्स से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने इस आईफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। हम इस खबर में दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको बेस्ट ऑप्शन चुनने में काफी आसानी होगी। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का क्यूएचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 26000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें Gorilla Armor प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। वहीं, एप्पल के आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसकी स्क्रीन डायनामिक आइलैंड से लैस है। इसको एचडीआर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर का सपोर्ट मिला है। इस पर Ceramic प्रोटेक्शन शील्ड भी लगी है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
सैमसंग का नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3, Adreno 740 GPU, 12GB RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 Pro चिप मिलती है। इसके अलावा, आईफोन में 6-कोर जीपीयू, 16-कोर Neural इंजन और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस
कंपनी ने गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 200MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। आईफोन 15 प्रो मैक्स की बात करें, तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर है। इसको 25 एक्स जूम का सपोर्ट मिला है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 12MP का कैमरा मिलता है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स की बैटरी फुल चार्ज में 29 घंटे चलने में सक्षम है। इसको 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। वहीं, गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स भारत में 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है। वहीं, सैमसंग के गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।