comscore

Samsung Galaxy S24 Ultra होगा कंपनी का पहला 16GB RAM स्मार्टफोन! स्टोरेज और प्रोसेसर डिटेल लीक

Samsung Galaxy S24 Series को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके तहत तीन स्मार्टफोन आएंगे। सीरीज के टॉप मॉडल में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 05, 2023, 10:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 16GB तक RAM मिल सकती है।
  • Galaxy S24 Series के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन लाएगी।
  • फोन्स को दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 Series को भारत में लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। इसे कई अपग्रेड फीचर्स के पास पेश किया गया है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra आए हैं। अब कंपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 लाने की तैयारी में है। नई लीक में सीरीज की डिटेल का खुलासा हुआ है। Samsung Galaxy S24 Series की रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung Galaxy S24 Series Launch Timeline

लॉन्च की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Series को फरवरी, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के लगभग 10 महीने पहले ही हालिया लीक में बताया गया है कि Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra में अपग्रेड रैम और स्टोरेज मिलेगा। news और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता

सीरीज रैम डिटेल

अगले साल लॉन्च होने वाले सीरीज के बेस मॉडल में Galaxy S23 से अधिक रैम देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन में 12GB RAM दी जाएगी। यह इन दोनों स्मार्टफोन का बैस मॉडल होगा। अगर Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की बात करें तो फोन्स का बेस वेरिएंट 8GB RAM के साथ आता है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

अल्ट्रा फोन में मिलेगी 16GB RAM

स्टोरेज के मामले में भी यह सीरीज आगे होगी। टिप्स्टर का दावा है कि Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा, टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में 16GB तक RAM मिलने की उम्मीद है। यह सीरीज का टॉप मॉडल होगा। इसके बेस वेरिएंट में 12GB RAM दी जाएगी।

16GB RAM वाले वेरिएंट में 512GB या 1TB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। अगर लीक सही साबित हुई तो Galaxy S24 Ultra फोन 16GB RAM ऑप्शन के साथ आने वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा।

फोन्स में मिलेगा यह प्रोसेसर

एक अन्य लीक में सीरीज की प्रोसेसर डिटेल भी लीक हुई है। इसके अनुसार, Galaxy S24 series के स्मार्टफोन Exynos 2400 SoC वेरिएंट में भी आ सकते हैं। कंपनी सीरीज के Snapdragon वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। फिलहाल, सीरीज के बारे में इतनी ही जानकारी है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में Samsung के अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की डिटेल सामने आएगी।