19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगा iPhone 15 वाला यह फीचर, लॉन्च से पहले कीमत लीक

Samsung Galaxy S24 Series में कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च करेगी। इन फोन्स में iPhone 15 Pro वाला एक फीचर मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 14, 2023, 10:06 AM IST

samsung-galaxy-s24-series

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Series में तीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
  • इस सरीजी को जनवरी के मध्य में पेश किया जा सकता है।
  • सीरीज के फोन्स में आईफोन 15 वाला फीचर मिलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S24 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी की इस फ्लैगशिप सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। अभी सैमसंग के ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक रिपोर्ट्स में सीरीज के स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज की कीमत लीक हुई है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S24 Series को Unpacked Galaxy Event में पेश किया जाएगा, जो 17 जनवरी को होने की उम्मीद है। लॉन्च डेट के अलावा फोन्स की लाइव इमेज भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इससे डिजाइन का खुलासा हो गया है। नई रिपोर्ट में कीमत के साथ-साथ एक खास फीचर्स की जानकारी भी मिली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series की इतनी हो सकती है कीमत

एक कोरियन पब्लिकेशन Hankyung ने Samsung Galaxy S24 Series की कीमतों का खुलासा किया है। पब्लिकेशन की रिपोर्ट को देखकर लग रहा है कि कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशइप सीरीज को मौजूदा सीरीज से थोड़ी अलग कीमत में पेश करने की तैयारी में है।

पब्लिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S24 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को USD 899 (लगभग 66,600 रुपये) में उतारा जाएगा। इस फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा।

Galaxy S24+ के बेस वेरिएंट की कीमत USD 999 (लगभग 83,250) और Galaxy S24 Ultra की USD 1,199 (लगभग 99,900 रुपये) होगी। ये फोन्स के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। इन दोनों को 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में भी पेश किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें को कंपनी टॉप वेरिएंट्स को अधिक कीमतों में उतारने पर विचार कर रही है।

फोन्स में मिलेगा आईफोन 15 वाला यह फीचर

एक अन्य रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है। इसके अनुसार, Samsung अपनी इस सीरीज के फोन्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लाएगी। इस फीचर की मदद से यूजर्स तब भी टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे, जब वे नेटवर्क कवरेज क्षेत्र में नहीं हैं। यह फीचर iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 15 और iPhone 15 Pro series में मिलता है।

TRENDING NOW

सीरीज के फोन्स की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्च के समय ही पता चलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language