Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 18, 2023, 08:32 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्च डेट लीक हो गई है। सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज को उम्मीद से पहले ग्लोबली पेश किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 2024 की शुरुआत में ही पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में आने वाले तीनों डिवाइसेज- Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra के कलर ऑप्शन्स भी लीक हुए हैं। सैमसंग के इस फ्लैगशिप सीरीज के प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज आदि की डिटेल्स भी हाल में लीक हुए हैं। 2023 की शुरुआत में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज के मुकाबले अपकमिंग सीरीज में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज जनवरी के तीसरे सप्ताह में ग्लोबली उतारी जा सकती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे Galaxy Event 2024 में पेश किया जाएगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S24 Series को 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है। Galaxy S24 Series का लॉन्च इवेंट अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को में आयोजित किया जा सकता है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज के कलर ऑप्शन्स के बारे में एक DSCC (डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट) ने जानकारी लीक की है। इसके तीनों मॉडल्स ब्लैक, ग्रे, वॉयलेट और यैलो कलर में आ सकते हैं। वहीं, फोन के प्रीमियम मॉडल में फेंटम ब्लैक और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन भी मिल सकता है। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज iPhone 15 Pro की तरह ही टाइटैनियम बॉडी के साथ आ सकती है। इसके अल्ट्रा मॉडल के कैमरा फीचर्स में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जिसका सेंसर पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर होगा। यही नहीं, इस बार सैमसंग के इस फोन के टेलीस्कोप कैमरा में 10x जूम का सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, यह फोन 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें पेरीस्कोप लेंस भी दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series को ग्लोबल मार्केट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। वहीं, भारत समेत कुछ बाजार में यह Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आ सकती है। फोन में 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन की बैटरी में भी अपग्रेड्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 45W वायर्ड और फास्ट रिवर्स वायरलेच चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।