04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में मिलेगी बड़ी बैटरी, Galaxy S23 Series को छोड़ा पीछे

Samsung Galaxy S24 Series के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फोन को कई अपग्रेड फीचर के साथ पेश किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy S23 और Galaxy S24 और Galaxy S24+ की बैटरी डिटेल सामने आ गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 22, 2023, 03:12 PM IST

Representational Image
Samsung Galaxy S24 Representative Image

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Series को अगले साल जनवरी या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
  • Samsung Galaxy S24 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24 Series का बहुत बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लेकर आएगी। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, कई लीक रिपोर्ट्स में सीरीज के स्मार्टफोन में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता रहता है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में पुरानी Galaxy S23 सीरीज के फोन्स में दी गई बैटरी से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा।

इसके अलावा, इस सीरीज को अपग्रेडेड डिस्प्ले और कैमरा के साथ लाया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy S24 और Galaxy S24+ फोन की बैटरी डिटेल लीक हुई है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ Battery

GalaxyClub की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में Galaxy S23 और Galaxy S23+ से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। Galaxy S24 स्मार्टफोन को 4,000mAh की बैटरी के साथ और प्लस मॉडल को 4,900mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा।

Galaxy S24 Ultra में मिलेगी इतनी बैटरी

Galaxy S23 की बात करें तो इसमें 3,900mAh की बैटरी और प्लस मॉडस में 4,700mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, नई सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट की बात करें तो इसमें Galaxy S23 Ultra के समान 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले आई खबर की मानें तो Galaxy S24 Plus में 4,755mAh, अल्ट्रा मॉडल में 4,855mAh की बैटरी मिल सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो इस बार Galaxy S24 Series के फोन्स में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी देखने को मिलेगी।

फोन्स में मिलने वाले अन्य स्पेसिफिकेशन

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कुछ समय पहले रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का Samsung HP2 मेन सेंसर और 12MP का Sony IMX564 अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा।

TRENDING NOW

इस सीरीज के मॉडल में M13 OLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। कंपनी आगे आने वाले समय में इस सीरीज से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। सीरीज को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language