comscore

Samsung Galaxy S23 FE 5G भारत में लॉन्च, मिलेंगे 256GB स्टोरेज समेत दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S23 FE 5G भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग ने दो साल बाद अपने फैन एडिशन में अपग्रेड किया है। पिछले साल Galaxy S22 FE को लॉन्च नहीं किया गया था। आइए, जानते हैं इसकी कीमत फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में....

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 04, 2023, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE 5G का भारत में इंतजार खत्म हो गया है।
  • सैमसंग ने इस मिड बजट प्रीमियम स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।
  • इसकी सेल 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी और 7 अक्टूबर से इसे डिलीवर कराया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 FE 5G का भारत में इंतजार खत्म हो गया है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को भारत में उतारा है। इस स्मार्टफोन को दो साल पहले आए Galaxy S21 FE के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया है। पिछले साल कंपनी ने Galaxy S22 का FE वर्जन पेश नहीं किया था। यूजर्स को इस स्मार्टफोन का इंतजार था। इस साल सैमसंग ने Galaxy A74 5G की जगह Galaxy S23 FE को पेश किया है। Galaxy S20 FE 5G की तरह ही इस बार भी कंपनी ने इसे Exynos प्रोसेसर के साथ पेश किया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में… news और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम

Samsung Galaxy S23 FE 5G
डिस्प्ले 6.4 इंच FHD+ 120Hz AMOLED
प्रोसेसर Exynos 2200
स्टोरेज 8GB RAM + 128GB/256GB
बैटरी 4500mAh, 25W USB Type C
रियर कैमरा 50MP (OIS) + 12MP + 8MP
फ्रंट कैमरा 10MP
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13, OneUI

Samsung Galaxy S23 FE 5G के फीचर्स

सैमसंग के इस मिड बजट प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले हाई रेजलूशन के साथ-साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है और फोन का लुक Galaxy S23 की तरह ही है। Samsung ने इस फोन में इन-हाउस ऑक्टाकोर प्रोसेसर Exynos 2200 का इस्तेमाल किया है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। news और पढें: 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S23 FE 5G पर बंपर Discount, Amazon का ऑफर बिल्कुल न करें मिस

Samsung Galaxy S23 FE 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा NFC, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इसमें UFS 3.3 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के साथ कंपनी चार्जिंग अडेप्टर नहीं दे रही है।

Samsung Galaxy S23 FE 5G की कीमत

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 64,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है। इसे 5 अक्टूबर यानी कल से सैमसंग ई-स्टोर और Amazon वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस फोन की डिलीवरी 7 अक्टूबर से शुरू करेगी।