18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M35 5G की आ गई लॉन्च डेट, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy M35 5G को इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग डेट आ गई है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 04, 2024, 04:04 PM IST

Samsung Galaxy M35 5G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M35 5G में 6000mAh बैटरी मिलेगी।
  • फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
  • स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M35 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। सैमसंग एम सीरीज के कई स्मार्टफोन पहले से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब इस सीरीज में एक और नाम जुड़ने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट भी अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन अपकमिंग Amazon Prime Day Sales 2024 के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कई फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G India Launch Date

Samsung India ने अपने ऑफिशियल एक्स या ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन 17 जुलाई, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी।


ट्वीट में टीजर वीडियो भी दिया गया है। इसमें फोन की झलक देखने को मिली है। टीजर वीडियो के अनुसार, स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के फ्रंट में सेंटर पंच होल कट आउट दिया गया है।

फोन के कन्फर्म फीचर्स

कंपनी ने ट्वीट करके यह भी कन्फर्म कर दिया है कि Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी एक बार में फुल चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगी।

अन्य फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग इस फोन को मई में ब्राजील में लॉन्च कर चुका है। वहां पेश किए गए डिवाइस में 6.68 इंच का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिवाइस में इन-हाउस चिप Exynos 1380 मिलता है। साथ ही, डिवाइस 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।

TRENDING NOW

भारतीय वेरिएंट में भी इससे मिलते-झुलते फीचर्स मिल सकते हैं। फोन के सभी फीचर्स और कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language